लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार के निर्देशनुसार आगामी त्यौहारो को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण मनाने व आगामी पंचायत चुनाव में सहयोग के लिए क्षेत्र के पूर्व प्रधान, संभ्रान्त व्यक्तियों, व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद सभी लोगों से आगामी त्यौहारो को सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्वक मनाने हेतु प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने अपील करते हुए उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव में सभ्रांत लोग किसी प्रलोभन में न आए, और सोच समझकर मतदान करें। चुनाव में अराजकता फैलाने वालो पर नजर रखे एवं अराजकतत्वों की सूचना समय से पुलिस को दे।
यह भी पढ़ें: भाकियू ने टोल प्लाजा पर टोल माफी को लेकर किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
इसके साथ ही इंस्पेक्टर ने लोगो से चुनाव में आने वाली समस्याओ के बारे में बातचीत करते हुए पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सहयोग की अपील भी की। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अप्रिय घटना की आंशका हो या किसी भी तरह कोई विवाद हो इस पर तुरंत थाना स्तर या डायक 112पर पुलिस को अवगत जरूर कराये। इसी क्रम में पूर्व प्रधान व सभ्रान्त व्यक्तियों को भी अवगत कराया गया कि चुनाव में भाई चारे के साथ रहने का आह्रान किया तथा माहौल खराब करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी। इसके साथ ही सभी से आपस में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं पंचायत चुनाव शांति पूर्ण कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।https://gknewslive.com