World Cup 2023: देश में आगामी अक्टूबर में होने वाली विश्व कप के लिए भारत की टीम चुन ली गई है। ICC के नियम के अनुसार विश्व कप में शामिल सभी देशों को अपनी टीम का एलान पांच सितंबर तक करना है और बाद में इसमें बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने अपनी टीम का चयन कर लिया है। एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच बैठक हुई। इसके बाद विश्व कप की टीम तय हो चुकी है, लेकिन इशका आधिकारिक एलान होना बाकी है।
गौरतलब है कि एशिया कप में जगह बनाने में सफल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और युवा तिलक वर्मा विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाए हैं | मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक लोकेश राहुल टीम का हिस्सा हैं। अगर वह तय समय तक फिट नहीं होते हैं तो संजू सैमसन को उनकी जगह चुना जाएगा। सैमसन रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ रहेंगे।
वार्ड संख्या-18 से BJP समर्थित प्रत्याशी संगीता रावत ने जनसंपर्क कर, लोगों से की वोट करने की अपील
जानकारी के मुताबिक, टीम चयन में बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है | जबकि मध्यक्रम को मजबूत रखने पर जोर दिया गया है | टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे और मध्यक्रम में बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन को भी टीम में जगह मिली है। कप्तान शर्मा के अलावा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव भारत के बल्लेबाज होंगे।
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जगह मिली है। चयन समिति और टीम प्रबंधन ने बल्लेबाजी की गहराई पर जोर दिया है। गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तेज आक्रमण का नेतृत्व करेंगे, जबकि स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम में जगह मिली है।