लखनऊ: मोहनलालगंज के जिला पंचायत वार्ड संख्या 18 में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा की प्रत्याशी संगीता रावत इन दिनों जोर- शोर से जनसंपर्क कर रही है | उपचुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए संगीता रावत सुबह से ही मतदाताओं से मिलकर वोट की अपील कर रही है | आपको बता दें की आगामी 6 सितम्बर को होने वाले उपचुनाव में सत्ता धारी पार्टी जहाँ जीत कर अपना परचम लहराना चा रही है वही समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रेशमा भी जीत के लिए पूरा दम-खम दिखा रही है |

यह भी पढ़ें : मेरा संविधान-मेरा अभिमान के दूसरे दिन स्कूलों के बाहर चला हस्ताक्षर अभियान 

गौरतलब है उपचुनाव के लिए भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कई टुकड़ियों में अलग अलग गाँवों में जाकर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील कर रहे है। जबकि प्रत्याशी भी ज्यादा से ज्यादा गाँवों में पहुंचकर अपने पक्ष में वोट की अपील कर रही है | प्रत्याशी संगीता रावत ने प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह व मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह के नेत्रत्व में परेहटा, जगन्नाथ गंज, स्वामी खेड़ा, रामबक्श खेड़ा, जगमतखेड़ा ,उमेदखेड़ा, दाऊदनगर, दुनियापत खेड़ा, सहियागोझ, रायभान खेड़ा, धरमंगत खेड़ा, बेलहिया खेड़ा, खुजेहटा, बहादुर खेड़ा, रघुनाथ खेड़ा सहित तमाम गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट करने की अपील की।

वहीँ, दूसरी तरफ जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष धीरू पांडे, जिला कार्यसमिति सदस्य मुरारी सिंह, मस्तीपुर प्रधान सूर्यकुमार द्विवेदी, मनोज प्रजापति जिला उपाध्यक्ष संयोजक लखनऊ, विनोद वर्मा, भाजपा नेता राजेश पांडे, बिपिन रावत प्रधान, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शनि पांडेय, मंडल उपाध्यक्ष हिमाशु सिंह, अविनाश तिवारी, शुभम दीक्षित, विनोद कुमार सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गांवों में जनसंपर्क और नुक्कड़ चौपाल कर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता से चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर मतदान का आग्रह किया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *