नई दिल्ली: देश में आगामी होने वाले लोकसभ चुनाव को देखते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यवार बैठकों के क्रम को जारी रखते हुए उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के बाद आज झारखण्ड में पार्टी संगठन की मजबूती व हर स्तर पर जनाधार को बढ़ाने के लिए साथ ही साथ राज्य की 14 सीटों पर उम्मीवारों के चयन को पार्टी के अहम् पदाधिकारियों संघ बैठक की | बैठक में मायावती ने लोकसभा चुनाव लड़ने और साथ ही साथ पार्टी को मजबूती देने के लिए कठोर दिशा निर्देश जारी किये |
Pitru Paksha 2023: जानें कब से शुरू है पितृ पक्ष, भूल कर भी न करें यह काम
इतना ही नहीं मायावती ने झारखण्ड के प्रदेशवासियों को सख्त वार्निंग देते हुए यह भी कहा कि भाजपा सरकार में गरीब, दलित, किसान और आदिवासी सभी पीड़ित है | उन्होंने कहा कि झारखण्ड आदिवासी बाहुल्य है | और यहाँ के आदिवासी समुदाय को अपने हक के लिए किसी पर निर्भर नहीं बल्कि खुद के पैरों से खड़ा होना है | वहीँ दूसरा ट्वीट करते हुए मायावती ने कहा कि – आदिवासी बाहुल्य झारखण्ड राज्य में कर्मठ, ईमानदार व मिशनरी लोगों को आगे करके पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने का आवाहन क्यूंकि ऐसे आंबेडकरवादी लोगों कि विरोधी पार्टियों द्वारा घोर अपेक्षा व तिरस्कार जारी है | गठबंधन के भरोसे न रहे अपने पैरों पर खुद खड़े हों |