लखनऊ : संविधान बचाने के लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे ‘मेरा संविधान-मेरा स्वाभिमान’ अभियान के चौथे दिन कचहरियों में पर्चा वितरण और हस्ताक्षर कार्यक्रम हुआ। 1 से 6 सितंबर तक चलने वाले अभियान में 5 लाख हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य अल्पसंख्यक कांग्रेस ने लिया है।

यह भी पढ़ें : Horoscope : इन राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, पढ़े आज का राशिफल

अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने जारी बयान में बताया कि अभियान के पहले दिन मस्जिदों के बाहर, दूसरे दिन स्कूलों और कॉलेजों के बाहर, तीसरे दिन दलित बहुल बस्तियों और कांशीराम कॉलोनियों में पर्चा वितरण और हस्ताक्षर अभियान के बाद आज कचहरियों में अधिवक्ता समाज के बीच भाजपा सरकार द्वारा संविधान बदलने की कोशिशों के खिलाफ़ व्यापक जन जागरूकता फैलाने पर विचार विमर्श किया गया। अधिवक्ता समुदाय में संविधान बदलने की कोशिशों के खिलाफ़ काफ़ी आक्रोश दिखा। अधिवक्ताओं ने संविधान बचाने के लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को अपना पूर्ण समर्थन दिया। शाहनवाज आलम ने बताया कि दलित समुदाय के अधिवक्ताओं में योगी सरकार द्वारा दलितों की ज़मीन गैर दलितों द्वारा खरीदने पर कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध वाले क़ानून को शहरों के विकास में बाधा बताकर खत्म कर देने के खिलाफ़ काफ़ी आक्रोश दिखा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *