लखनऊ: उत्तर प्रदेश की खाली राज्यसभा सीट को भरने के लिए चुनावी प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार को राज्यसभा उप चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. दिनेश शर्मा ने अपना पर्चा भरा। उनके नामांकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा ने अपनी ताकत दिखाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान मौजूद रहे। उनके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी वहां मौजूद थे। बड़ी संख्या में भाजपा विधायक और नेताओं ने विधानसभा सचिवालय में पहुंचकर अपने नेता का समर्थन किया।
दिल्ली में गर्मी का सितम, 100 साल का टूटा रिकॉर्ड ….
हरिद्वार दुबे के निधन से खाली हुई सीट
भाजपा के सीनियर नेता हरिद्वार दुबे के निधन के कारण उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी। हरिद्वार दुबे का 72 साल की आयु में 26 जून को निधन हो गया था। दिल्ली स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। भाजपा सांसद की खाली सीट पर चुनाव आयोग की ओर से उप चुनाव की घोषणा की गई। 15 सितंबर को चुनाव की तिथि घोषित की गई है। 5 सितंबर तक नामांकन भरा जाना है। अब तक इस खाली सीट के लिए भाजपा की ओर से ही उम्मीदवार दिया गया है। समाजवादी पार्टी ने चुनावी मैदान में अपना उम्मीदवार नहीं दिया है।