अयोध्या : रामजन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था 15 सितंबर तक एसएसएफ के हवाले हो जाएगी। सुरक्षा का प्लान तैयार करने के लिए सोमवार को एसएसएफ के एडीजी अयोध्या पहुंचे और परिसर का भ्रमण किया। विशेष सुरक्षा बल यानि एसएसएफ के एडीजी एलबी एंटोनी ने रामजन्मभूमि परिसर का भ्रमण कर मंदिर निर्माण देखा और सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें : घोसी उपचुनाव: UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने BJP पर लगाया आरोप, कहा…

जवानों को तैनात करने सहित अन्य बिंदुओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर मंत्रणा की। फोर्स किस प्रकार पहुंचे, उसे कैसे समाहित किया जाएगा, इस पर विस्तृत प्लान तैयार किया जा रहा है। यह फोर्स यहां स्थाई रूप से रहेगी। रामजन्मभूमि परिसर में जल्द ही मॉर्डन कंट्रोल रूम सहित आधुनिक सुरक्षा उपकरण स्थापित किए जाएंगे।रामलला की सुरक्षा में सीआरपीएफ, पीएसी व पुलिस के जवान पहले से ही तैनात हैं। ऐसे में एसएसएफ की तैनाती के बाद रामजन्मभूमि की सुरक्षा और मजबूत हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान आईजी प्रवीणराय कुमार, एसएसपी राजकरन नैयर, एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *