लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस चुनाव को जीतने के लिए समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों ने ही पूरे दम-खम के साथ अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार किया। इसी बीच इंडिया गठबंधन में सपा को समर्थन दे रही कांग्रेस ने उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी शुरू से ही चुनाव को प्रभावित करने का काम कर रही है। बीजेपी धनबल, सरकारी तंत्र या फिर अन्य संसाधन के जरिए चुनाव को प्रभावित करने का काम करती रहती है। उन्होंने आगे कहा की, बीजेपी अपने उम्मीद को लेकर असहज है। क्योंकि उनके प्रत्याशी कभी सपा, बसपा तो कभी बीजेपी में शामिल हो जाते हैं। ऐसे में आम जनता में उनके उम्मीदवार की छवि अच्छी नहीं है, जनता के बीच दारा सिंह चौहान को लेकर आक्रोश है।