इंदौर: द्वापर युग के कृष्ण भगवान की जन्म तिथि के दिन बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी, बाबा उमाकांत जी महाराज इंदौर में पधार रहे हैं। महाराज जी का सतसंग व नामदान कार्यक्रम 6 सितम्बर 2023 को सायं 5 बजे से और 7 सितम्बर को प्रात 6 बजे से रॉयल टाउन कॉलोनी पीथमपुर , महू-नीमच रोड, भाटखेड़ी चौराहा, महुगांव, तहसील- महू, जिला- इंदौर, मध्य प्रदेश में समय परिस्थिति अनुकूल होने पर होगा। इस समय पर दुखी हर जाति मजहब के मानने वाले जिनका खान-पान, चाल-चलन खराब हो जाने के कारण घर-घर में बीमारी, लड़ाई-झगड़ा, रुपया पैसा में बरकत न मिलने से व अन्य कष्टों से बहुत दुखी हो रहे हैं। ऐसे समय पर तकलीफ कैसे दूर होगी, यह जानकारी सतसंग में मिलेगी। जन्माष्टमी का मतलब क्या होता है? आठ गांठों में बंधी हुई जीवात्मा निकलकर प्रभु दर्शन कैसे पाएगी यानी इसी मनुष्य मंदिर में देवी-देवताओं व भगवान का दर्शन कैसे होगा? यह सतसंग में बाबा जी बताएंगे। विदित हो कि यह वही बाबा जी हैं जिनके दर्शन करने, सतसंग सुनने, बताएं मार्ग पर चलने से लौकिक और पारलौकिक दोनों लाभ मिलता है। कृपया निमंत्रण स्वीकार करिए व सपरिवार पधार कर जरूर लाभ उठाइए।
पूर्णतया नि:शुल्क कार्यक्रम:-
महाराज जी सतसंग में लोक और परलोक दोनों बनाने का तरीका बताएंगे। घर-परिवार में किसी भी तरह की मुसीबत बीमारियों में आराम मिलने का तरीका जयगुरुदेव नामध्वनी के साथ-साथ आत्मा के कल्याण, जीते जी मुक्ति मोक्ष प्राप्त करने, देवी-देवताओं के दर्शन, आकाशवाणी ब्रह्म वाणी सुनने का,बंधनों से मुक्ति का सीधा सरल रास्ता नामदान सभी जाति, धर्म के मानने वालों को बाबा उमाकान्त जी महाराज निःशुल्क बताएंगे। सतसंग के बाद भोजन भंडारा का भी प्रबंध है। ये कार्यक्रम पूरी तरह निःशुल्क है। सभी को सादर आमंत्रण।