यूपी: प्रदेश के जनपद रामपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे उदयगिरि और प्रियांक खरगे के खिलाफ FIR दर्ज हुई है | बता दें कि इन दोनों के खिलाफ वकीलों ने सिविल लाइन कोतवाली में केस दर्ज कराया है। दोनों के खिलाफ मामला सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ दर्ज कराया गया है।
यूपी के मंत्री ने कहा, हम स्वागत करते हैं…
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर यूपी के मंत्री और भाजपा नेता अनिल राजभर ने कहा कि हमारा देश और मोदी सरकार किसी को भी सनातन धर्म को नुकसान नहीं पहुंचाने देगा। हम उन लोगों का स्वागत करते हैं जिन्होंने उनके (उदयनिधि स्टालिन) खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक, उदयगिनि स्टालिन तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के युवा कल्याण व खेल विकास मंत्री हैं। जबकि प्रियांक खरगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और तमिलनाडु सरकार में ग्रामीण व पंचायती राजमंत्री हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 4 सितंबर को एक भाषण के दौरान उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना घातक बीमारियों से की थी।
UP Weather: आज कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत
इसी से आहत होकर उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के दो अधिवक्ता राम सिंह लोधी और गर्ष गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई है। दोनों ने अपनी तहरीर शिकायत रामपुर की सिविल लाइन कोतवाली में दर्ज कराई है।