लखनऊ। कानपुर जिले के नौबस्ता में रहने वाले त्रिवेद प्रकाश जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी पर गोलीबारी के दौरान शहीद हो गए। शहादत की सूचना आते ही पैतृक गांव नंदापुर शोक में डूब गया है। हंसपुरम में रहने वाला शहीद का परिवार पैतृक गांव के लिए रवाना हो गया है। शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह तक गांव पहुंचने की सूचना है। जिसके चलते फतेहपुर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय में होंगे पीएचडी में एडमिशन, जाने सीटों का ब्यौरा

शहीद त्रिवेद के बड़े भाई देव प्रकाश आर्मी 16 मीडियम रेजिमेंट में हैं। वहीं त्रिवेद के पिता अरुण कुमार तिवारी भी सेना से सेवानिवृत्त जवान हैं। शहीद को गॉड ऑफ ऑनर के साथ पंचतत्व में विलीन किया जाएगा। पांच भाइयों में त्रिवेद प्रकाश शहीद सबसे छोटे थे। उनके बड़े भाई शिवमोहन, हरमोहन गांव में रहते हैं। तीसरे नंबर के भाई वेद प्रकाश संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल कार्यालय में लिपिक हैं और उनसे छोटे देव प्रकाश सेना 16 मीडियम रेजीमेंट में जयपुर में तैनात हैं।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *