यूपी: प्रदेश के जनपद गाजियाबाद में लोगों को अपने ही घरों की छतों पर जाने को लेकर पाबंदी लगा दी गई है | प्रशासन की तरफ से शख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने घर की छतों पर नहीं जाएगा | यहां तक कि अगर वॉशरूम छत पर बने हैं तो उसके इस्तेमाल के लिए भी जाने पर पाबंदी लगा दी गई है | ये सरकारी पाबंदियां जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर लगाई गई हैं |

दरअसल, दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद में भी G20 शिखर सम्मेलन के लिए प्रशासन ने शहर को सुंदर बनाने व सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है | G-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा के लिए हिंडन एयरपोर्ट के 200 से 500 मीटर के दायरे में सुरक्षा बढ़ा दी गई है | पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों से कहा कि वह गुरुवार से शनिवार तक अपने घरों की छत पर भी ना जाएं | यही नहीं, इन तीन दिनों के दौरान पुलिस के जवान भी एयरपोर्ट के पास बने मकानों की छत पर तैनात किए जाएंगे |

‘भारत’ के खिलाफ चीन ने उगला जहर, सामने आया ‘ड्रैगन’ का प्रोपेगेंडा टूल

G-20 सम्मेलन के लिए हिंडन एयरपोर्ट को यहां आने वाले विदेशी मेहमानों के आगमन के लिए तैयार किया जा चुका है | इसके साथ ही एयरपोर्ट से 500 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों से मेहमानों की सुरक्षा के मद्देनजर कहा गया है कि अगर उनके घर की छत के ऊपर बाथरूम भी बना है तो उसमें भी वह नहीं जाएंगे | यहां गांव के सभी लोगों को सलाह दी गई है कि ऐसी स्थिति में वह पड़ोसियों का बाथरूम का व्यावहारिक रूप से प्रयोग करें |

गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस की तरफ से केवल यह कहा गया है कि विदेशी मेहमान आ रहे हैं और उनकी सुरक्षा के लिए यह सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं | पुलिस की तरफ से दिए गए संदेश में 7 सितंबर से 10 सितंबर तक लोगों को खिड़की बंद रखने और शाम को छत पर जाने के लिए मनाही है |

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *