लखनऊ। देश में कोरोना संक्रमण नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18,599 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 97 लोगों की मौत गई है। 14,278 रोगियों को इलाज के उपरांत अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के अब तक कुल 1,12,28,398 मामले सामने आ चुके हैं। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 1,08,82,798 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके है। वहीं देश में 1,88,747 कोरोना के केस अभी भी एक्टिव हैं. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यूपी के कई स्थानों पर बारिश के आसार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या 1,57,853 हो चुकी है। देश में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 96.91 प्रतिशत है। वहीं मृत्यु दर 1.41 फीसदी है। चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 5,37,764 सैम्पल टेस्ट हुए है। अब तक देश में कुल 22,19,68,271 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 2,09,89,010 लोगों को वैक्सीन के डोज दी गई है।http://GKNEWSLIVE.COM