लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी (BJP) को करारी हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस हार का खामियाजा सबसे ज्यादा ओपी राजभर को भुगतना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की मिली शानदार जीत के बाद सपा बीजेपी के साथ ही ओम प्रकाश राजभर पर भी हमला वर है।
यह भी पढ़ें : घर में तार खींचने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत
बतादें, घोसी चुनाव परिणाम के बाद लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर एक होर्डिंग लगाई गई है जिसमें उन्हें दगा हुआ कारतूस बताया गया तो वही जमानिया विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक ने ओपी राजभर को राजनीति की विषकन्या की उपाधी भी डाली है। आपको बतादें, समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राज्य सचिव आशुतोष सिंह ने पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगवाया है। जिसपर लिखा है की, ‘सभी दल सावधान, ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस हैं.’ होर्डिंग में राजभर की तस्वीर भी लगी हुई है। वहीँ दूसरी ओर जमानिया विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह ने भी ओपी राजभर को अपने निशाने पर लेते हुए उन्हें राजनीति की विषकन्या घोषित कर दिया है।