लखनऊ: निगोहां के छबीलेखेड़ा गांव में शुक्रवार की सुबह बिजली का बल्ब जलाने के लिये घर में तार खींचने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
यह भी पढ़ें : सुरक्षा परिषद में भारत को मिले स्थायी सदस्यता, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
निगोहां के दयालपुर मजरा छबीलेखेड़ा गांव में सर्वजीत (33वर्ष) अपनी पत्नी रूपरानी, बेटी संगीत व बेटे साकेत के साथ रहता था। पत्नी रूपरानी ने बताया शुक्रवार की सुबह पति सर्वजीत घर के कमरे में बल्ब लगाने के लिये बिजली का तार खींच रहा था। उसी समय करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। तार में उतरे करंट से पति को चिपका देख पत्नी ने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर घर की बिजली काट कर मरणासन्न हालत नें सर्वजीत को निजी वाहन से इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गये। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मौके पर कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।