लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट को सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भारी मतों से जीत कर इंडिया गठबंधन के मनोबल को बड़ा दिया है। जिसके बाद इंडिया गठबंधन ने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी हार का दावा किया हैं। इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में इसके प्रसार को रोकने के लिए हमें मिशन मोड में काम करना होगा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि, ‘घोसी की जनता ने दिखा दिया है कि वह विकास के काम पर वोट करेगी। अब प्रदेश में कोई भी जुमलेबाजी पर वोट नहीं करेगा। उन्होंने आगे लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का दावा करते हुए कहा की, उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान 80 में से कई नेता मैदान छोड़कर भागने वाले हैं और कई नेताओं की जमानत जब्त होने वाली है, यह परिणाम में दिखाई देगा। इसके साथ ही अजय राय ने दारा सिंह चौहान और ओ पी राजभर को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्हें मौकापरस्त करार दे दिया। उन्होंने दोनों पर हमला बोलते हुए कहा की, ‘अगर नेता खुद को मौकापरस्त के तौर पर पेश करेगा तो जनता देख रही है, उन्होंने जिस नेता को आगे बढ़ाया वह मौकापरस्त है, ऐसे में जनता साथ छोड़ देती है। जनता मौकापरस्त को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है। ‘