लखनऊ: निगोहां के दखिना शेखपुर मजरा भगवानगंज गांव निवासी शिवबरन ने बताया शनिवार की सुबह वह अपने घर के सामने पड़ी जमीन पर गाय बांध रहा था। इस दौरान चाचा रामदेव गाय बांधने का विरोध करते हुए गाली-गालौज करने लगे। जब उसने मना किया तो कुल्हाड़ी से हमलाकर बुरी तरह लहूलूहान कर दिया।
यह भी पढ़ें : मौसम: आज फिर होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी
चीख-पुकार सुनकर छोटा भाई शिवशंकर बचाने दौड़ा तो चाचा ने उस पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी चाचा मौके से भाग निकला। जिसके बाद घायल दोनो भाईयों को परिजन इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गयें। जहां डाक्टर ने शिवशंकर की हालत गम्भीर देख उसे इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ओर घायल बड़े भाई शिवबरन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। जिसके बाद परिजन गम्भीर रूप से घायल शिवशंकर को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गये। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी हैं। इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया की, पीड़ित की तहरीर पर आरोपी चाचा पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।