Weather : उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने लगी है। प्रदेश में एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने से मौसम भी काफी सुहावना हो गया है। इस बदलते मौसम के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जाहिर की है।
यह भी पढ़ें : SS Rajamouli ने Shahrukh Khan को बताया इंडस्ट्री का असली ‘बादशाह’
मौसम विभाग द्वारा जारी अनुसार के अनुसार रविवार यानी आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश होगी, लेकिन सोमवार से इसमें धीरे-धीरे कमी आने लगेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अंबेडकरनगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, बहराइच, बांदा, बरेली, बाराबंकी, चित्रकूट, इटावा, फरूखाबाद, फतेहपुर, गोंडा. हमीरपुर, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, पीलीभीत, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव व आसपास तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा आगरा, बरेली, बस्ती, चित्रकूट, कौशांबी, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायरबरेली, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर में बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।