लखनऊ: संजय गाँधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में रविवार को आहार विज्ञान विभाग द्वारा फ्यूल फॉर फ्यूचर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि, आने वाली पीढ़ी के लिए सबसे बड़ी चुनौती खराब जीवन शैली और गलत आहार से होने वाली बीमारियां जैसे डायबिटीज और मोटापा हैं। उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए सही फूड हैबिट्स और शारीरिक गतिविधियों पर विशेष बल दिया।
इसके बाद कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर आदित्य कपूर ने दैनिक जीवन में शारीरिक व्यायाम के महत्व पर अत्यंत शिक्षाप्रद व्याख्यान देते हुए बताया कि, कुछ बेसिक एक्सरसाइज करके हम खराब जीवन शैली से होने वाली बीमारियों को रोक सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ अर्चना सिन्हा, डॉक्टर निरुपमा सिंह एवं डॉक्टर शिल्पी पांडे ने किया। डाइटिशियन मोनिका ने कार्यक्रम में अन्न श्री के महत्व को बताया।
कार्यक्रम में बताया गया कि, हमें भोजन को एक दवा के रूप में समझदारी से प्रयोग करना चाहिए, जिससे अनावश्यक रूप से दवाओं का प्रयोग कम किया जा सके या बंद किया जा सके। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र जुंबा था एम,जिसमें करीब 250 लोगों में भाग लिया। इस अवसर पर प्रोफेसर विजय लक्ष्मी भाटिया, प्रोफेसर पुनीतलाल, प्रोफेसर आदित्य कपूर, प्रोफेसर प्रीति दबड़गांव, प्रोफेसर अमित गोयल, प्रोफेसर धर्मेंद्र भदोरिया, डॉ अजीत और डायटेटिक्स विभाग के नोडल अधिकारी प्रोफेसर एल के भारती मौजूद रहें।