धर्म-कर्म : जाने-अनजाने में होने वाले पाप कर्मों की सजा को कम करने वाले, युवाओं को सही दिशा देने वाले, मालिक की दया किस पर होती है ये बता कर वैसा बनने की प्रेरणा देने वाले, वक़्त के महापुरुष, पूरे समरथ सन्त सतगुरु, दुःखहर्ता, उज्जैन वाले बाबा उमाकांत जी महाराज ने बताया की नौकरी के इंतजार में खाली मत रहो, जो मिले उसे कर लो।
बच्चों अच्छी नौकरी के इंतजार में मत रहो:-
बाबा जी ने कहा की, कोई भी काम करो, बिजनेस हो या व्यापार सीख कर करो। खेती करना सीख लो तब खेत खरीदो। सीख करके करोगे तो कभी भी घाटा नहीं होगा। पढ़ लिख लो, कोई न कोई नौकरी मिल जाएगी, उसे कर लो। अच्छी नौकरी के इंतजार में मत रहो। जब प्रतियोगिता में जब आ जाओ तब उस नौकरी को छोड़ करके अच्छी नौकरी कर लो। हम यह नहीं कहते हैं कि तरक्की न करो। हमारी इच्छा है आप तरक्की करो, आप नाम कमाओ, देश समाज के काम आओ, यह तो हमारी हार्दिक इच्छा है। मैं आपका शुभचिंतक हूं और रहूंगा। यह जरूर बताता हूं कि काम सीख कर करो। झगडे की जमीन-जायदाद, घर मत लेना। सरकारी प्लाट, सरकारी जमीन जायदाद मत लेना। कोई आपको धोखा दे कर न खरीदवा दे इसलिए कागज पत्र देख लेना, समझ कर लेना। घर लेना, शादी ब्याह करना है, देख कर अपने हिसाब से कर लो, ये सब काम करते रहो, उसके लिए पूछने की जरुरत नहीं है। सबके लिए बताता हूँ।