लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण विषय पर चल रही दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉर्पोरेट क्षेत्र के विशेषज्ञ निशांत सिंह और मुख्य वक्ता डॉ. लता बाजपेयी व0 डॉ. पल्लवी सिंह मौजूद रहीं। इस दौरान महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित किया गया।
यह भी पढ़ें : राशिफल: कन्या राशि वालों को आर्थिक कार्य में मिलेगी सफलता, होगी प्रगति
मुख्य अतिथि ने ई बिजनेस का महत्व बताते हुए कहा कि, आज कल महिलाएं इंटरनेट के माध्यम से अपने छोटे से छोटे व्यवसाय को भी बड़ा बना सकतीं हैं। इंटरनेट छोटे व्यवसायियों के लिए एक उपहार की तरह साबित हुआ है, क्योंकि इसने आम आदमी को जीने की बेहतर दिशा दिखाई है। मुख्य वक्ता डॉ. लता बाजपेयी ने कहा कि, महिलाओं को उनके अधिकारों को जानने के लिएके प्रति जागरूक होना ही पड़ेगा। महिला सशक्तिकरण में वो ताकत है जो समाज और देश में बहुत कुछ बदल सके। डॉ.पल्लवी सिंह ने चर्चा के दौरान कहा कि, महिलाओं में उस शक्ति का प्रवाह होता है, जिससे वो अपने जीवन से जुड़े हर फैसले स्वयं ले सकती हैं और परिवार के साथ ही समाज में अच्छे से रह सकती हैं। इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई।