लखनऊ: विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ का शुभारंभ किया और कहा कि बीते नौ साल में हमने बदलते भारत को देखा है जो कि एक महाशक्ति बनकर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि जी-20 में भारत की वैश्विक ताकत का एहसास पूरे विश्व को हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के शिल्पी हैं। यही प्रधानमंत्री के वोकल फार लोकल का प्रयास है।

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कामगारों एवं कारीगरों को अब नई तकनीक से जोड़ेगी।

तलाक के बाद नागा चैतन्य एक बार फिर से घोड़ी चढ़ने को तैयार, कौन है दुल्हनियां ?

योजना के शुभारंभ के अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारी उद्योगों का बड़ा महत्व है लेकिन सूक्ष्म उद्योगों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। यही उद्योग देश को आगे ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। यही भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाएंगे। पुरानी सरकारों ने बड़े उद्योगों को आगे बढ़ाया। छोटों को पीछे करने का काम किया लेकिन इस चक्कर में बड़े उद्योगों को आगे नहीं बढ़ा पाए। इसका परिणाम यह रहा कि छोटे उद्योग कारीगर और शिल्पकार सब खत्म होते गए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अभी सबको बढ़ा रहे हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *