लखनऊ : आज से संसद का सारा काम-काज नई इमारत में शुरू हो गया है। नई संसद की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने देश की संसद और महिला आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। बसपा सुप्रीमो ने नए संसद भवन का स्वागत किया है। इसके साथ ही महिला आरक्षण बिल पर समर्थन जताया है।

यह भी पढ़ें : अंबेडकर नगर: टांडा तहसील क्षेत्र का पूराबजगोती गांव बना भ्रष्टाचारियों का अड्डा

बसपा सुप्रीमों ने कहा की, ऐसी चर्चा है कि केंद्र सरकार महिलाओं को लोकसभा व राज्य विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण देने के लिए संसद में बिल लाने जा रही है। उम्मीद है इस बार ये बिल पास हो जायेगा। उन्होंने कहा कि हम पहले से ही इस बिल के समर्थन में हैं। मायावती ने आगे कहा की, देश में महिलाओं की संख्या को देखते हुए अगर आरक्षण का प्रतिशत 33 की जगह 50 होता तो भी हम इसका समर्थन करते। आगे मायावती ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए अलग से कोटा लागू करने की भी मांग की है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *