लखनऊ: अंबेडकर नगर के टांडा तहसील क्षेत्र के पूराबजगोती निवासी जितेंद्र पुत्र शिवपूजन ने जिला अधिकारी अंबेडकर नगर के यहां प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के प्रधान बिंद्रावती देवी ने ग्राम पंचायत सचिव और स्वयं मिलकर गांव में तकरीबन 130 शौचालय का पैसा बिना बने हुए ही निकाल लिया जिसके लिए वह संबंध में जिलाधिकारी से इस मामले में निष्पक्ष जांच कर कर सरकारी खजाने का पैसा सरकारी खजाने में वापस करवाया जाए। इसके अलावा जितेंद्र ने बताया कि इसी तरह से गांव में खड़ंजा का ईट निकालकर बेच दिया गया और कुछ चकरोट का बिना निर्माण किये ही पैसा निकाल लिया गया।

जितेंद्र ने बताया कि इन सब की जानकारी व आरटीआई के माध्यम से जुटाकर कर रखे हैं। जरूरत पड़ने पर वह साक्ष्य अधिकारियों को दिखाते हैं। लेकिन इन सब के बाद भी अधिकारियों के सुस्त रवैया के वजह से भ्रष्टाचार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। प्रधान के खिलाफ कोई भी बोलता नहीं है वजह कि वह हर समय लोगो को डराते धमकाते रहते हैं। प्रधान के इस भ्रष्ट मय कार्य में पंचायत सचिव के अलावा खंड विकास अधिकारी भी पूरा का पूरा सहयोग करते हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *