यूपी: उत्तर प्रदेश के बदलते मौसम के बीच कई जिलों में आज एक बार फिर बारिश के साथ तेज आंधी को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है | मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज हल्की से मध्यम और भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है | मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब 45 जिलों में बारिश की संभावना जताई है | मौसम विभाग ने ऐसे में ज्यादा बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है | बारिश का यह दौर बुधवार के साथ-साथ गुरुवार को भी जारी रहेगा |

उत्तर प्रदेश में पिछले हफ्ते आफत की बारिश हुई थी जिससे कई शहरों में जलभराव के साथ पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था | अब अगले दो दिन भी मौसम विभाग ने 45 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है | प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर से लेकर पीलीभीत, बरेली, बिजनौर तक मौसम खराब रहने की संभावना है |

योगी का मेगा प्लान, नए संसद के तर्ज पर यूपी में भी बनेगा नया विधानभवन

वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य के बाकी जिलों में मौसम पूरे दिन सामान्य रहेगा | वेस्ट यूपी में पूरे दिन साफ मौसम रहेगा और कई जगहों पर तापमान में थोड़ी वृद्धि देखी जा सकती है | झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन से लेकर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ तक मौसम साफ रहने के आसार हैं |

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *