लखनऊ: राजधानी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्ञान कुम्भ की थीम पर राष्ट्रीय पुस्तक मेला शुरू होने जा रहा है। मेले का आयोजन 22 सितम्बर से होने जा रहा है | यह आयोजन केटी फाउंडेशन और फोर्स वन बुक्स संयुक्त रूप से बलरामपुर गार्डन में करने जा रहे हैं। शुक्रवार 22 सितम्बर को शाम 5 बजे पुस्तक मेले का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे।
पूर्वाह्न 11 बजे से रात 9 बजे तक चलने वाले इस 11 दिवसीय पुस्तक मेले के बारे में संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह बताया कि इस वर्ष यह हमारा 20वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला है। लखनऊ के इस पुस्तक मेले ने देश के शीर्ष 10 पुस्तक मेलों में अपना स्थान बनाया है।
लखनऊ: लॉ-यूनिवर्सिटी में छात्राओं के प्राइवेट पार्ट पर कमेंट, न्याय के लिए भटक रहीं छात्राएं
उन्होंने बताया कि इस मेले में पुस्तक विमोचन, लेखकों से मिलें, कवि सम्मेलन, मुशायरा, युवा और बच्चों के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।सह आयोजक आकर्षण जैन ने बताया कि हमेशा की तरह यह मेला निःशुल्क रहेगा और पुस्तक प्रेमियों को न्यूनतम 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उन्होंने आभासी दुनिया में किताबों के कभी न खत्म होने वाले फायदों के बारे में भी बात की।
मेले के निदेशक आकर्ष चंदेल ने बताया कि मेले में राजकमल, वाणी- भारतीय ज्ञानपीठ, राजपाल लोकभारती, प्रभात प्रकाशन, हिंद युग्म, सामायिक, सेतु, सम्यक, प्रकाशन संस्थान, प्रकाशन विभाग, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण विभाग, हिंदी संस्थान आदि के स्टाल प्रमुख होंगे। इसके साथ ही जनगणना निदेशालय यूपी, राष्ट्रीय उर्दू भाषा संवर्धन परिषद, उर्दू अकादमी दिल्ली, सस्ता साहित्य मंडल, गायत्री ज्ञान मंदिर, वैदिक साहित्य, संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली, रामपुर रज़ा लाइब्रेरी पब्लिशर्स, तिरुमाला, यशिका, एंजेल और कई अन्य प्रकाशक और वितरक भाग ले रहे हैं।