स्पोर्ट्स डेस्क: एशिया कप में मो. सिराज की धमाकेदार गेंदबाजी के चलते अब उन्हें तोहफा मिला है | ICC की ताजा रैंकिंग में सिराज वनडे के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। आईसीसी वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की नई लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज का नाम टॉप पर है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी कर टीम में अपनी अहमियत साबित कर दी है। मोहम्मद शमी से पहले सिराज को खिलाने पर कई बार सवाल उठाए गए थे।

Mohammed Siraj 1

आपको बता दें कि ICC के द्वारा जारी की गयी सूची में सिराज 694 अंकों के साथ टॉप पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं। जोश हेजलवुड के पास 678 अंक है। वहीं 677 अंक के साथ न्यूजीलैंड के तेजद गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपना स्थान बनाया है। अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। रहमान के पास 657 अंक है। वहीं अफगानिस्तान के ही राशिद खान 655 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *