अनंत चतुर्दशी: देशभर में भादप्रद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से गणेश महोत्सव की धूमधाम जारी है. गणेश उत्सव का यह पर्व चतुर्थी से 10 दिन तक मनाया जाता है. भाद्रपद की चतुर्थी को बप्पा को विदाई दी जाती है. भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को गणेश चतुर्थी के रूप में जाना जाता है. इसी दिन गणेश उत्सव का समापन होता है.
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 27 सितंबर को रात 10.18 पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 28 सितंबर को शाम 06.49 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि के मुताबिक अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर को मनाई जाएगी. गणेश विसर्जन के साथ-साथ अनंत चतुर्दशी का दिन भगवान विष्णु को भी समर्पित हैं. ऐसे में इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 12 घंटे 37 मिनट का है जो सुबह 06 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और शाम 06 बजकर 49 मिनट तक रहेगा.
INDIA गठबंधन के नेताओं का प्रयागराज में जमावड़ा, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
गणपति विसर्जन का शुभ मुहूर्त…
वहीं गणपति विसर्जन के लिए भी तीन शुभ मुहूर्त हैं. पहला सुबह 06 बजकर 11 मिनट से 07 बजकर 0 मिनट तक, दूसरा सुबह 10 बजकर 42 मिनट से दोपहर 03 बजकर 10 मिनट तक और तीसरा शाम 04 बजकर 41 मिनट से रात 09 बजकर 10 मिनट तक का है.