लखनऊ। दक्षिणी जोन के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने बुद्ववार को थाना नगराम का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थानाध्यक्ष मो० अशरफ को लंबित विवेचनाओं और प्राप्त शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने को कहा। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, बैरक, हवालात, माल खाना, मेस कार्यालय का भ्रमण करते हुए पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने शस्त्रों की सफाई और रखरखाव का जायजा लिया। थाने के अभिलेखों और लंबित विवेचनाओं तथा लंबित शिकायती पत्र की जांच और वांछित अभियुक्तों के संबंध में गहराई से समीक्षा की गई।
डीसीपी ने सभी एसआई और कर्मचारियों को डयूटी के दौरान अच्छी वर्दी धारण करने तथा रुचि लेकर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनता से प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण करने, थाने पर उपलब्ध कराई गई आपदा उपकरणों को क्रियाशील रखने तथा हिस्ट्रीशीटरो का सत्यापन करने के निर्देश दिए।
डीसीपी ने सराहनीय कार्य करने वाले उपनिरीक्षको व पुलिसकर्मियो को पुरस्कृत भी किया।उन्होने मातहतो को आगामी त्यौहारो सहित पंचायत चुनाव में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।इस अवसर पर मोहनलालगंज सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त दिलीप कुमार सिहं,थानाध्यक्ष मो ०अशरफ समेत थाने के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।https://gknewslive.com