लखनऊ : प्रदेश सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद भी प्रदेश में गरीबों का शोषण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक और मामला बाराबंकी से सामने आया है। सोफा व्यापारी अमिताभ पाठक ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया की, बाराबंकी शहर के केडी सिंह बाबू मार्ग पर उनकी सोफा बनाने की दुकान है, बीते 12 नवंबर को भाजपा के पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने 93 हजार रुपए का सोफा खरीदा था। 53 हजार रुपए बकाया किए गए थे।
यह भी पढ़ें : ब्रजेश पाठक के बिगड़े बोल- कहा यूपी में राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया की, बीती 21 सितंबर को जब वह BJP के पूर्व विधायक से अपने बकाया पैसे लेने गया तो विधायक के साथी टीटू पांडे और एक अन्य व्यक्ति जो खुद को वकील बता रहे थे, उस पर भड़क गए, और जमकर उसकी पिटाई कर दी। व्यापारी ने आरोप लगाते हुए कहा की, विरोध करने पर दोनों व्यक्तियों ने मारपीट करने के बाद मोबाइल छीन लिया और कार में तोड़फोड़ करने के साथ ही जान से मारने के लिए दौड़ा लिया। व्यापारी का आरोप है कि जब वह पुलिस के पास पूर्व विधायक और उनके लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पहुंचा तो पुलिस ने भी उसकी तहरीर लेने से मना कर दिया। मजबूर होकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाईं। कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि, टीटू पांडे व एक अन्य के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मामले में पूर्व विधायक का पक्ष जानने के लिए कई बार उन्हें फोन किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है।