लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर ताबड़तोड़ तबादले शुरू कर दिए हैं। जारी लिस्ट के मुताबित देर रात एक बार फिर कई जिलों के जिलाधिकारी और सीडीओ के तबादले किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़, फतेहपुर, सुल्तानपुर, महाराजगंज, बाराबंकी, झांसी व बरेली के जिलाधिकारी बदले गए हैं।

यह भी पढ़ें : राशिफल: इस राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, पढ़ें अपना राशिफल

आपको बतादें, बलिया के सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। जबकि, 2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है। 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, जो कि नगर आयुक्त मथुरा थे, उन्हें महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीँ, आईएएस सी इंदुमती को फतेहपुर और आईएएस कृतिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *