नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव में सनातन एक बड़ा मुद्दा है| वहीँ, देश के कई बड़े नेताओं के द्वारा लगातार सनातन को लेकर बयान दिए जा रहे है| आपको बता दें कि तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान को लेकर सियासी बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है| बीजेपी समेत तमाम दलों के नेता उदयनिधि ले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं| इस बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सनातन विवाद पर बयान दिया है| उन्होंने कहा है कि किसी की मां ने दूध पिलाया है, जो सनातन को खत्म कर दे| बता दें कि विजयवर्गीय मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंदौर-1 सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं|

तमिलनाडु के राज्यपाल ने क्या कहा?

राज्यपाल आरएन रवि ने चेन्नई के अन्ना नगर में सनातन उत्सवर समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रहा कि अब लोग सनातन धर्म को लेकर तरह-तरह की नकारात्मक बातें कर रहे हैं| वे सनातन धर्म के मूल्यों की अवहेलना कर रहे हैं| लेकिन उन्हें नहीं पता है कि सनातन धर्म अविनाशी है और इसे खत्म नहीं किया जा सकता है|

Also Read: Transfer: प्रदेश में फिर हुए ताबड़तोड़ तबादले, कई जिलों को मिले नए डीएम

अमित शाह और जेपी नड्डा ने घेरा…

इस विवाद पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इस मामले पर बीते दिनों यूपी के चित्रकूट में कहा कि स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कहा है कि ‘सनातन धर्म’ को समाप्त कर देना चाहिए| उनका कहना है कि डेंगू और मलेरिया की तरह ‘सनातन धर्म’ को भी समाप्त कर देना चाहिए| ऐसे बयान देने में उन्हें कोई झिझक नहीं है| क्या उदयनिधि स्टालिन का बयान इंडिया गठबंधन की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है| वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर कहा कि INDIA के 2 प्रमुख दल DMK और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता कह रहे हैं कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए|

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *