लखनऊ : प्रदेश में लगातार बदलते मौसम ने एक बार फिर डेंगू के खतरे को बढ़ा दिया है। लखनऊ में बढ़ते डेंगू के मामलों से मरीजों की मौत के आंकड़ों में भी इज़ाफा हुआ है। राजधानी में बीते 24 घंटों में 29 मरीजों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीँ इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत भी हो गई।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : अखिलेश यादव आज करेंगे ‘दलितों एवं पिछड़ों के वोटों से सत्ता’ किताब का विमोचन

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस सीजन यूपी में अब तक डेंगू से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। आपको बतादें, बीते 24 घंटे में पांच मरीज लखनऊ में आलमबाग के चंदरनगर में मिले हैं। जबकि अलीगंज में चार, सरोजनीनगर में चार और एनके रोड में चार मरीजों की पुष्टि हुई है। इंदिरानगर, चिनहट और टूडियागंज में तीन-तीन, वहीं सिल्वर जुबली में दो और मोहनलालगंज में एक मरीज डेंगू पॉजिटिव पाया गया है। विशेषज्ञ बताते हैं, डेंगू के मच्छर साफ और स्थिर पानी में पनपते हैं, ऐसे में अपने आस पास कहीं भी पानी जमा न होने दें। डेंगू के मच्छर ज्यादातर दिन के समय में काटते हैं ऐसे में इनके काटने से बचने के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनने के साथ ही क्रीम या फिर अन्य मच्छरों को भगाने वाले उपाय जरूर करें।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *