लखनऊ : वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग का काम चल रहा है जिसके चलते बनारस यात्रा करने वाले यात्रियों को अगले 3 दिनों तक काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मिली जानकारी के मुताबिक, तीन से छह अक्तूबर तक लखनऊ-बनारस इंटरसिटी समेत पांच ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने ट्रेनों की जानकारी लेकर यात्रियों को रेल सफर करने की सलाह दी है।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त:-
बनारस-लखनऊ-बनारस इंटरसिटी
बनारस-देहरादून-बनारस जनता एक्स.
बनारस-नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ
बनारस-आनन्द विहार-बनारस गरीब रथ एक्स.
बनारस-प्रतापगढ़-बनारस एक्स. विशेष ट्रेन
कामायनी और बुंदेलखंड बदले मार्ग से चलेगी
बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेने:-
मिली जानकारी के मुताबिक, लोकमान्य तिलक-बनारस-लोकमान्य तिलक बदले मार्ग प्रयागराज, रामबाग, ज्ञानपुर रोड के रास्ते दोनों दिशाओं से बनारस पहुंचेगी। ग्वालियर-बनारस-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस बदले मार्ग प्रयागराज, रामबाग, ज्ञानपुर रोड के रास्ते दोनों दिशाओं से बनारस पहुंचेगी। जबकि, बनारस-मुंबई विशेष ट्रेन चार प्रतापगढ़ से चलेगी ।