लखनऊ: लखनऊ के जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में एक बच्ची लिफ्ट में 20 मिनट तक फसी रही। लिफ्ट में कैमरे को देख बच्ची चीखती चिल्लाती रही। लेकिन किसी ने उसकी एक ना सुनी। बिजली की आपूर्ति के कारण लिफ्ट बीच में ही रुक गयी। बताया जा रहा है की मेंटेनेंस कर्मचारियों की लापरवाही से बच्ची लिफ्ट में फसी रही।
मिली जानकारी के मुताबिक जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में आशीष अवस्थी अपने परिवार के साथ 8वें मंजिल पर रहतें हैं। जिनकी बेटी ध्वनि अवस्थी स्कूल से लिफ्ट में घर वापस आ रही थी। लेकिन लिफ्ट में बिजली करीब 1 मिनट तक के लिए चली गयी थी। जिससे बच्ची लिफ्ट में तकरीबन 20 मिनट तक फसी रही।सीसीटीवी कैमरे की वीडियो में देखा जा सकता है की बच्ची किस तरह से चीख चिल्ला रही है सिर्फ इतना ही नहीं ध्वनि कैमरे को देख अपने बचाव के लिए हाथ जोड़कर गुहार लगती हुई नजर आ रही है।
आपको बता दें बच्ची की उम्र 8 साल है। जो स्कूल से दोपहर 2 बजे के करीब घर वापस आ रही थी। लेकिन लिफ्ट में फसने के कारण बच्ची चीखने चिल्लाने लगी। तकरीबन 20 मिनट तक बच्ची लिफ्ट में फंसी रही। बिजली के वापस आने पर लिफ्ट ऑटोमेटिक नीचे के बेसमेंट में आ रुकी। जिसके बाद मैंटेनस के कर्मचारियों ने बच्ची को सुरक्षित रेस्क्यू किया। ध्वनि अवस्थी के पिता आशीष अवस्थी ने बताया की फिलहाल बच्ची ठीक है।