लखनऊ: देशभर में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। लोकसभा के लिए उत्तर प्रदेश काफी महत्वपूर्ण है, लिहाजा यूपी की राजनीति में खासी हलचल देखी जा रही है। समाजवादी पार्टी भी दल बल के साथ मैदान में उतर चुकी है। इसी क्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Video Player
00:00
00:00
प्रतापगढ़ पहुंचे थे अखिलेश यादव
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव प्रतापगढ़ में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने यूपी में राजनीति के ताजा हालातों और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मीडिया से बात की। मीडिया ने उनसे सपा की लोकसभा तैयारियों को लेकर बात की तो उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में जवाब दिया।