लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज थाना की रिंग रोड चौकी के पास सेवई बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब न होने पर पुलिस और फायर स्टेशन में फोनकर जानकारी दी। चौक, हजरतगंज और आलमबाग फायर स्टेशन से पहुंची छह गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया।
दूसरी तरफ हसनगंज में एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई। जिसको दमकल की एक गाड़ी ने समय रहते बुझा लिया। जिससे पास बनी झोपड़ी उसकी चपेट में आने से बच गई।
घी और मैदा होने से तेजी से फ़ैली आग…
रिंग रोड चौकी के पास मोहम्मद मूसी की सेवई बनाने की फैक्ट्री है। जिसमें सुबह सात बजे के करीब आग लग गई। फैक्ट्री में घी और मैदा होने के चलते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना पर चौक फायर स्टेशन से चार गाड़ी, हजरतगंज से एक गाड़ी और आलमबाग से एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे में आग को पूरी तरह बुझा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई। आग से फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया हैं।