लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। एक तरफ जहां कानून तोड़ने वालों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। वहीं दूसरी तरफ कोर्ट में प्रभावी पैरवी के जरिए अपराधियों को सजा दिलाई जा रही है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार के ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत तीन महीने में 10,487 अपराधियों को सजा दिलाई गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा कमिश्नरेट सजा करवाने में सबसे आगे रहा है। तीन महीने के दौरान दो आतंकियों समेत 10 अपराधियों को फांसी की सजा भी हुई है। डीजीपी ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय में मृत्युदंड करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले विवेचकों व पैरोकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका की टीम आज पहुंचेगी लखनऊ, 12 को ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला…

डीजीपी विजय कुमार ने एक जुलाई से आपरेशन कन्विक्शन शुरू किया था। एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल को इस अभियान का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। सजा कराने के लिए महिला उत्पीड़न व पॉक्सो के 14,903 और माफियाओं से जुड़े 686 केस को चिह्नित किया गया था। अभियान के दौरान तीन माह में 7,665 केस में 10,487 दोषियों को सजा करवाई गई। इसमें 10 दोषियों को मृत्युदंड, 1,142 को आजीवन कारावास, 189 को 20 वर्ष की कैद, 722 को 10 वर्ष या उससे अधिक की कैद और 8424 दोषियों को एक से 10 वर्ष की सजा सुनाई गई है।

जिन मामलों में सजा सुनाई गई हैं, उनमें 685 हत्या के, 1,528 रेप व पॉक्सो के, 2945 केस डकैती, चोरी व गृहभेदन के, 2273 अन्य सनसनीखेज अपराधों के और 3056 मामले अन्य केस से जुड़े हैं। तीन महीने में सजा करवाने वाले जिलों में पहले नंबर पर नोएडा, दूसरे पर सहारनपुर, तीसरे पर अलीगढ़, चौथे पर बुलंदशहर, पांचवें में फिरोजाबाद, छठे में गाजियाबाद, सातवें में आगरा, आठवें में अमरोहा, नवें में मुजफ्फरनगर और 10वें नंबर पर बाराबंकी शामिल है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *