लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर आज उनके पैतृक गांव सैफई में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहेंगे। वहीँ इस दिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन कर अपने नेता जी को याद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : राशिफल: जानें, आपके राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन 

आपको बतादें, आज पूरे प्रदेश में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे। सपा समर्थक गरीबों की मदद करने के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन, अस्पतालों में उपकरणों का वितरण करने के साथ ही गरीबों के बीच फल और खाने-पीने की सामग्री भी बाटेंगे।

शिवपाल यादव ने ट्वीट कर किया याद:-

मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने उन्हें यादब करते हुए एक भावुक पोस्ट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की, “ठहरी ठहरी सी जिंदगी है, सबकी आंखों में नमी है. एक धोखा है ये सब रंग और सवेरा, बिन सूरज ये उजाला है तो अंधेरा क्या है? हम सभी के ऊर्जा के स्रोत और अभिभावक आदरणीय नेता जी हमारी स्मृतियों व विचारों में सदैव जीवित रहेंगे, विनम्र श्रद्धांजलि.”

सीएम योगी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि:-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.”

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *