Emergency Alert: अगर आज आपके फोन पर भी लंबे बीप साउंड के साथ मैसेज आया है, तो कृपया घबराएं नहीं. ये भारत सरकार की ओर से किया गया एक इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम टेस्ट है. इसी के तहत आपको एक लंबी बीप के साथ मैसेज भेजा जा रहा है. बता दें कि कुछ समय पहले ये एंड्रॉयड यूजर्स को भेजा गया था, जिसके बाद आज ये एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स दोनों को टेस्ट के लिए भेजा गया है. मालूम हो कि इस मैसेज के रिसीव होने के साथ, एक तेज बीप साउंड बजता है और Emergency Alert: Severe फ्लैश आता है. ये अलर्ट मैसेज, पैन इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है जिसे नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा तैयार किया गया है.

क्यों भेज रहें ये मैसेज?

आपको बता दें कि ये मैसेज डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के जरिए भेजा जा रहा है। अगर ये मैसेज आपके भी फ़ोन पर आ रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं ही। इसे आप इग्नोर कर दें। पहले के समय में ऐसे एमरजेंसी मैसेज ज्यादार रेडियो पर भेजे जाते थें। लेकिन आजकल लगभग हर कोई एंड्रॉइड फ़ोन का इस्तेमाल कर रहा है। और न जाने कब कौन सी विप्पत्ति या आपदा आ जाये। बस इसी की सूचना को जल्द से जल्द हर किसी तक पहुचाने की कोशिश में भारत सरकार की तरफ से एक टेस्टिंग की गयी है। जिसके जरिये बाढ़ या भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित सुचना जारी कर सकें। ताकि समय रहतें आप अलर्ट हो जाएँ। अगर आप इस मैसेज को ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे तो देखेंगे की इसे इग्नोर करने को कहा गया है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *