लखनऊ: प्रदेश की राजनीति में मचे घमासान के बीच उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर खुद को ‘सर्वेंट’ ब्रजेश पाठक लिख लिया है. पाठक ने अपने नाम के आगे सर्वेंट लगा लिया है. बता दें कि अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक को सर्वेंट डिप्टी सीएम कहा था. इसी मामले को लेकर अब प्रदेश का राजनीति पारा गरमा गया है.
आपको बता दें कि इस जुबानी जंग की शुरुआत बुधवार को हुई थी. जब अखिलेश यादव JPNIC में गेट फांदकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर लोकार्पण करने पहुंचे थे. इस पर ब्रजेश पाठक ने कहा था कि समाजवादी पार्टी को अराजकता और गुंडई पसंद है.
बाबा जयगुरुदेव जी के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं जाता है: सन्त उमाकान्त जी
ब्रजेश पाठक के बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि हम लोग ‘सर्वेंट’ डिप्टी सीएम का जवाब नहीं देते. तो वहीँ, अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए पाठक ने कहा कि- सपा के मुखिया तो राजा हैं और मैं जनता का नौकर. उन्हें सिर्फ ऐसी में बैठकर बयानबाजी करनी हैं और कुछ नहीं.