लखनऊ: राजधानी में हैकरों का जाल तेजी से फ़ैल रहा है. इसी क्रम में कृष्णानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक खाताधारक हैकरों का शिकार हो गया. हैकरों ने खाताधारक को टेलीग्राम ऐप पर निवेश कर मोटी रकम कमाने का लालच देकर उसके खाते से 15 लाख रूपये उड़ा दिए. खुद के साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने पर मामले कि लिखित शिकायत दी. पीड़ित की लिखित शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है .
विश्व गठिया दिवस पर अवध अस्पताल द्वारा निकाली गई पद एवं साइकिल यात्रा
कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कासिमपुर पकरी में रहने वाले आर्यभट्ट ठाकुर पुत्र मनिन्दर ठाकुर की माने तो उन्होंने बीते 29 सितम्बर को टेलीग्राम एप्लिकेशन के माध्यम से उनके मोबाइल फोन पर पार्ट टाइम जॉब करने का संदेश आया. संदेश में 2 लाख रूपये का निवेश कर 1 लाख 90 हजार रूपए के लाभ मिलने की बात कही गई. पीड़ित ने एकाउंट पे माध्यम से हूपर फैमिली ग्रुप पर आईडी बनाई तो उस पर होटल का रिव्यू देने लगे. पीड़ित के मुताबिक लिंक पर पहले उनका पैसा दिखा और फिर वह कम होने लगा और धीरे धीरे कर उनके खाते से 15 लाख 24 हजार रूपये निकल गए. पीड़ित ने ऐप माध्यम से मामले की शिकायत की तो पैसे की वापसी के लिए उनसे 12 लाख रूपये की मांग की जा रही है ।