लखनऊ| विश्व गठिया दिवस पर गठिया रोग जागरूकता के लिए अवध अस्पताल द्वारा अस्पताल से पुरन नगर तक पद यात्रा एवं साईकिल यात्रा निकाला गया | यह यात्रा हिप एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एवं अस्थि जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत अग्रवाल की उपस्थिति में निकाला गया | इस दौरान कूल्हे व घुटने प्रत्यारोपण करवा चुके लोग इस यात्रा में सम्मलित रहे | मुख्य अतिथि के रूप में इस पद यात्रा में सम्मलित नगर अध्यक्ष भाजपा आनंद द्विवेदी का स्वागत अवध अस्पताल निदेशक सतेंद्र भावनानी ने स्मृति चिन्ह भेट कर किया |
इस दौरान पद यात्रा में सम्मलित नानक चंद लखमानी ने बताया कि राजनीति में होने के कारण उनका बाहर आना जाना ज्यादा होता था।दर्द असहनीय होने पर घुटना प्रत्यारोपण का मन बनाया और आज राजनीति में उनकी सक्रियता और भागीदारी पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है। अपने घुटनो का प्रत्यारोपण करा चुके अशोक अग्रवाल ने अपने विचार रखें और बताया मात्र दो माह पूर्व उनके दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण हुआ और आज इस पदयात्रा में सबके साथ शामिल हुए है। इसके अलावा अन्य लोगो ने भी अपने अनुभव को शेयर किया | इस पदयात्रा में डॉ. परेश शुक्ला, डॉ. सुरेंद्र भावनानी, डॉ. ऋषि भार्गव, डॉ. अमित चौधरी, डॉ. स्मिता श्रीवास्तव, डॉ. प्रीतिका श्रीवास्तव, डॉ. आकाश यादव, डॉ. अनामिका शुक्ला, डॉ. प्राची अग्रवाल, डॉ. अस्मिता श्रीवास्तव, डॉ. काजल सिंह, मेघा शर्मा, संतोष द्विवेदी, ओ.पी. शर्मा एवं अवध अस्पताल के अनेकों कर्मचारी गणों के साथ 500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया व स्मृति स्वरूप टी-शर्ट प्राप्त की।