यूपी: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज ‘मिशन शक्ति अभियान’ के चौथे चरण के तहत महिला सशक्तिकरण रैली का शुभारंभ किया. सीएम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली लखनऊ के विभिन्न चौराहों से होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगी.इसके अलावा योगी आदित्यनाथ लोकभवन में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में शिकरत करेंगे, जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद तीन महिला विभूतियों संग 25 अन्य महिलाओं को सम्मानित करेंगे. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.
महिला सशक्तिकरण रैली का रुट
आपको बता दें कि महिला सशक्तिकरण रैली 5 कालीदास मार्ग से रवाना होकर उदादेवी चौराहा, क्लार्क अवध, केजीएमयू चौराहा, कोनेश्चर मंदिर, आई टी चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगी. रैली के इन पड़ाव पर संबंधित थाना क्षेत्र की विशिष्ट महिलाएं मौजूद रहेंगी. इस दौरान क्षेत्र की महिलाएं और बेटियां भी मौजूद रहेंगी.
सीएम योगी ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं….
मातृ शक्ति के सम्मान, सुरक्षा, स्वावलंबन को समर्पित 'मिशन शक्ति' के चतुर्थ चरण का आज शुभारंभ हो रहा है।
इस पूरे अभियान के प्रति मेरी शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) October 14, 2023