MP Election 2023: प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की बहुप्रतीक्षित सूची नवरात्र के पहले दिन यानी 15 अक्टूबर को जारी करेगी. बता दें कि पार्टी उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी कई दिनों से विचार-मंथन कर रही है. इतना ही नहीं अब राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू भी हो चुकी है, बताया जा रहा है कि पहली सूची में 150 से अधिक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो सकती हैं.
जानकारी के मुताबिक, उम्मीदवारों के चयन से पहले दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति और फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में 50 से अधिक उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लग गई.
शारदीय नवरात्रि कल से, जानें कलश स्थापना का सही समय और सामग्री के बारे में…
वहीँ, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नवरात्रि शुरू होते ही तीन से चार दिन में सभी उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी जाएगी. सूत्रों का कहना है कि पहली सूची में विधायकों के साथ उन सीटों को भी शामिल किया जायेगा जहाँ कांग्रेस लगातार हार का सामना करती आ रही है.