Bomb Threat: जबलपुर के सेंट गेब्रियल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही परिसर में हड़कंप मच गया। स्कूल में बम प्लांट होने की धमकी प्रिंसिपल को ईमेल के ज़रिये मिली जिसके बाद बच्चों और स्टाफ में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जबलपुर के रांझी इलाके में संचालित सेंट गेब्रियल हायर सेकेंडरी स्कूल में सुबह प्रिंसिपल को एक अज्ञात व्यक्ति का ईमेल आता है जिसमे स्कूल में बम प्लांट होने की धमकी लिखी होती है। इस दौरान कुछ कक्षाओं में पढ़ाई चल रही थी। वहीं कुछ में परीक्षाएं हो रही थी। खबर फैलते ही अभिभावक भी बड़ी तादाद में स्कूल पहुँच गए। इसी बीच स्कूल प्रशासन ने कक्षाओं को खाली कराया और सभी विद्यार्थियों को बाहर भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक़, शुरूआती जांच में सामने आया है की यह ईमेल किसी प्रभाकर नाम के व्यक्ति द्वारा किया गया था। ऐसे ही कई और अन्य ईमेल उसने बाकी स्कूलों में भी किये थे। वहीं, स्कूल में बम की खबर पाकर स्थानीय विधायक अशोक रोहाणी मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रशासन अभिभावकों और पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। बहरहाल, साइबर सेल के जरिए ईमेल भेजने वाले की भी पड़ताल की जा रही।