Weather : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पाकिस्तान के पास चक्रवाती वायु मंडलीय दाब बन रहा है। जिसका असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। इसी के चलते प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। जिसके चलते कई हिस्सों में तेज तो कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: राशिफल: नवरात्रि के पहले दिन इन राशिवालों के लिए बन रहे हैं शुभ योग, पढ़ें अपना राशिफल
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह व मो. दानिश ने बताया कि, 15-16 अक्तूबर की सुबह तक बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और आसपास बिजली गिरने के साथ ही इन जगहों पर बारिश भी हो सकती है। जबकि 17 अक्तूबर तक आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फरूखाबाद, , फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शहजहांपुर, शामली, सीतापुर और आसपास तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।