गोरखपुर: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जायेंगे. सीएम शारदीय नवरात्र के पहले दिन 233.20 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इसमें नगर निगम के 189 विकास कार्यों का शिलान्यास और 114 कार्यों का लोकार्पण शामिल है. सीएम की मौजूदगी में गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापना की जाएगी. सीएम सोमवार को गीडा में ज्ञान डेयरी के प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे.
Navratri 2023: सीएम योगी और राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी शारदीय नवरात्रि की बधाई
आपको बता दें कि सीएम योगी आज दौरे के पहले दिन 233.20 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इस दौरान वे महानगर क्षेत्र को सड़क, नाली, पेयजल, पथ प्रकाश जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्यों की सौगात देंगे.बताया जा रहा है कि गोरखपुर के नगर निगम परिसर में सीएम की मौजूदगी में नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) और नगर निगम के बीच कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट की स्थापना के लिए MOU पर हस्ताक्षर होगा.