लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की 56 नई नगर पंचायतों में शहरों जैसी सुविधाएं देने जा रही है. राज्य सरकार ने इसके लिए विकास की योजनाएं तैयार करने की दिशा में काम शुरू करा दिया गया है. बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के बदले पैरेंट्स के अकाउंट में पैसे भेजेगी योगी सरकार, 1.58 करोड़ स्टूडेंट्स को फायदा
जीवन स्तर में सुधार आएगा
नगर विकास विभाग का मानना है कि शहरी सुविआएं देने के बाद पंचायतों में रहने वालों के जीवन स्तर में सुधार आएगा. ये नई पंचायतें 29 जिलों में हैं. प्रदेश सरकार आबादी बढ़ने के साथ ही ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत का दर्जा देती है. इसका उद्देश्य इन इलाकों में रहने वालों को बेहतर नागरिक सुविधाएं मुहैया कराना है.
सूबे में 56 नई नगर पंचायतें
सूबे में 56 नई नगर पंचायतें बनाई गई हैं. जिसके बाद अब इन नगर पंचायतों में विकास के काम कार्य शुरू कराए जा रहे हैं. पंचायतों में विकास के लिए प्रस्ताव तैयार कराए जाएंगे और इसके आधार पर ही फंड की व्यवस्था की जाएगी.
होंगी नई भर्तियां
नई नगर पंचायतों में नई भर्तियां भी की जाएंगी. हर नगर पंचायत में 5-5 कर्मियों को रखा जाएगा. इस हिसाब से कुल 280 भर्तियां होंगी. एक अधिशासी अधिकारी के अलावा चार अन्य कर्मियों की भर्ती की जाएगी.
शहरों के तरह किए जाएंगे विकास कार्य
नई नगर पंचायतों को छोटे शहरों का दर्जा दिया जाएगा. इसलिए शहरों की तरह विकास के काम कराए जाएंगे. इस तरह का दर्जा मिलने से यहां पर शहरों की तरह विकास के काम कराए जाएंगे. इसमें सड़क, नाली, नाला, सीवर के काम प्रमुख रूप से कराए जाएंगे जिससे कि ये इलाके शहरों की तरह ही साफ सुथरे दिखें. इसके अलावा शहरों की तरह पार्क और पाथवे भी विकसित कराए जाएंगे.