लखनऊ। डीसीपी पूर्वी की सर्विलांस सेल और पीजीआई पुलिस की संयुक्त टीम ने दो शातिर लुटेरों भाइयों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक झुमकी,एक बाला,घटना में प्रयुक्त एक केटीएम बाइक,देशी तमंचा और एक कारतूस सहित 2210 रूपये बरामद किया है।

डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को अपने कार्यालय प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पीजीआई इलाके में हो रही लूट की घटनाओं के खुआसे के लिए पूर्वी जोन की सर्विलांस सेल और पीजीआई पुलिस की संयुक्त टीम लगातार लुटेरों को तलाश रही थी,इस दौरान पीजीआई इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी और सर्विलांस सेल की टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर उतरेठिया रेलवे क्रासिंग के नीचे से बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम शुभम शुक्ला और पंकज शुक्ला निवासी सतरिक रोड शेखर होटल के पास ,सराय सेख व मूल पता रकवा बेली थाना लहरपुर जनपद सीतापुर बताया। पुलिस के मुताबिक,पकड़े गए दोनों आरोपित सगे भाई है और पहले भी लुटवके मामले में जेल जा चुके हैं । शुभम पर चिनहट ,सुशांत गोल्फ सिटी,गोमतीनगर,पीजीआई,गोसाईगंज ,बाराबंकी के लोनीकटरा में आठ मुकदमें दर्ज हैं तो वही पंकज पर चार मुकदमें दर्ज हैं। आरोपियों में बीते कुछ महीने पहले ही केटिएम न्यू बाइक खरीदी थी जिससे घटनाओं को अंजाम दिया था। दोनों ही नशे के आदि हैं। पुलिस इनके बारे में और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *